उप्र में नकली कफ सिरप बनाने वाली इकाई का भंडाफोड़

उत्तर प्रदेश पीलीभीत
Spread the love

पीलीभीत: 20 जनवरी (ए)) उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में पुलिस ने मंगलवार को अवैध रूप से कफ सिरप बनाने वाली एक इकाई का भंडाफोड़ करते हुए इसमें शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

जिले में घुंघचाई की पुलिस ने छापेमारी के दौरान 375 बोतल नकली कफ सिरप, साथ ही खाली बोतलें, ढक्कन, रैपर, उपकरण, एक गैस सिलेंडर और एक मोटरसाइकिल बरामद की।पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रतीक दहिया ने बताया कि इस सिलसिले में आरोपी सुरेश कुमार (41) के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और ट्रेड मार्क्स एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।