उन्नाव, 07 जनवरी (ए)। यूपी के उन्नाव में एक किसान ने सदर से भाजपा विधायक पंकज गुप्ता को मंच पर सबके सामने थप्पड़ मार दिया। यह देख उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिस वाले हरकत में आए और जबरन किसान को मंच से नीचे उतारा। किसान ने थप्पड़ क्यों मारा है अभी यह साफ नहीं पता चल पाया है।फिर भी यह जानकारी मिली है कि किसान अन्ना जानवरों की समस्या से परेशान था। इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद सियासी खेमे में हलचल मच गई है। 60 साल के किसान नेता का नाम छत्रसाल बताया जा रहा है। उसने भारतीय किसान यूनियन की टोपी पहन रखी थी। उसके एक हाथ में लाठी थी। यह वाकया तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, विधायक माखी थाना क्षेत्र के ऐरा भदियार में एक मूर्ति के अनावरण के लिए पहुंचे थे। वहां जनसभा का भी कार्यक्रम था। विधायक मंच पर थे, तभी बुजुर्ग किसान उनके नजदीक पहुंचा और थप्पड़ जड़ दिया।
