भाजपा राज में किसानों को उपज का लागत मूल्य भी नहीं मिल रहा : अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love

लखनऊ: 23 दिसंबर (ए) समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार के शासन में किसानों की बदहाली चरम पर पहुंच रही है और हालात ये हैं कि उन्हें अब अपनी उपज का लागत मूल्य तक नहीं मिल पा रहा है।

यादव ने यहां एक बयान में भाजपा सरकार पर किसानों से वादाखिलाफी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसकी वजह से कृषकों की हालत दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है और महंगाई की मार तथा कर्ज के दबाव में वह आत्म्हत्या करने को मजबूर हैं।