उप्र में 100 क्विंटल से ऊपर गेहूं विक्रय पर किसानों को सत्यापन से छूट राष्ट्रीय April 12, 2025April 12, 2025Asia News ServiceSpread the loveलखनऊ: 12 अप्रैल (ए) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर खाद्य व रसद विभाग ने सत्यापन प्रक्रिया को सरल बनाने के साथ ही 100 क्विंटल से ऊपर गेहूं विक्रय पर किसानों को सत्यापन से छूट दे दी है।