गुरुग्राम: 24 जुलाई (ए) हरियाणा के गुरुग्राम के मानेसर में स्थित महिला पुलिस थाने में तैनात एक महिला हेड कांस्टेबल को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार को 5,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
एसीबी अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी प्रमिला ने विवाद का थाने में समझौता होने के बाद व्यक्ति को इसकी प्रति मुहैया कराने के एवज में 10,000 रुपये की मांग की थी। बाद में उक्त व्यक्ति ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई।बुधवार को प्रमीला ने फिर कॉल कर शिकायतकर्ता को थाने बुलाया। एसवीएसीबी ने शिकायत के आधार पर जाल बिछाया और प्रमीला को रिश्वत लेते हुए थाना परिसर के सामने उनकी गाड़ी से रंगेहाथ धर दबोचा। एसीबी ने आरोपी लेडी हेड कांस्टेबल के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो थाने में धारा 7 पीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।