उप्र: स्कूल पर फलस्तीन का झंडा फहराने के आरोप में तीन नामजद समेत सात युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

उत्तर प्रदेश लखीमपुर खीरी
Spread the love

लखीमपुर खीरी (उप्र): एक सितंबर (ए) लखीमपुर खीरी जिले के फूल बेहड़ थाना इलाके के एक सरकारी स्कूल पर लगे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को हटाकर कथित तौर पर फलस्तीन का झंडा फहराने के मामले में पुलिस ने तीन नामजद और चार अज्ञात युवकों (कुल सात लोग) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, दर्ज प्राथमिकी में यह आरोप लगाया गया है कि बिजुआ प्रखंड के लखहा अलीगंज गांव में रविवार को सद्दाम, बऊरा और अनन्ने नाम के तीन युवकों ने अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर एक उच्च प्राथमिक विद्यालय की इमारत पर लगे तिरंगे को हटाकर कथित तौर पर फलस्तीन का झंडा फहरा दिया।जब अन्य ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो उन्होंने कथित तौर पर उनके साथ गाली-गलौज और धमकी भरी भाषा का प्रयोग किया। इसी गांव के निवासी संजय त्रिवेदी ने इस संबंध में फूलबेहड़ थाने में शिकायत दर्ज कराई है।फूलबेहड़ थाना के प्रभारी निरीक्षक एसके सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 196 (शत्रुता या वैमनस्य बढ़ाना), 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) और 351(2) (आपराधिक धमकी) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है