थाने के अंदर प्रदर्शन करने पर सपा विधायक और 100 से ज्यादा समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज उत्तर प्रदेश कानपुर नगर November 14, 2024November 14, 2024Asia News ServiceSpread the loveकानपुर (उप्र): 14 नवंबर (ए) कानपुर जिले की आर्य नगर सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक अमिताभ बाजपेयी और उनके 100 से ज्यादा समर्थकों के खिलाफ फजलगंज थाना परिसर के अंदर ‘धरना’ देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है।