नयी दिल्ली: 29 अगस्त (ए)) देश के विभिन्न हिस्सों में मानसूनी बारिश का कहर जारी है। उत्तराखंड में शुक्रवार तड़के बादल फटने से पांच लोगों की मौत हो गई और 11 लोग लापता हो गए, जबकि हिमाचल प्रदेश के मनाली शहर का एक हिस्सा बारिश में बह गया। वहीं भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग लगातार चौथे दिन बंद रहा।