ओटावा: 28 नवंबर (ए)
) कनाडा के ओंटारियो प्रांत के ब्रैम्पटन में भीषण आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई जिनमें भारतीय नागरिक भी शामिल हैं। टोरंटो स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने यह जानकारी दी।
भारतीय मिशन ने कहा कि उसने प्रभावित परिवार से संपर्क किया है तथा उन्हें सभी आवश्यक सहायता प्रदान की जा रही है।
कौंसुलेट ने कहा, “ब्रैम्पटन में इस विनाशकारी आग हादसे में भारतीय नागरिकों की मौत पर हम अत्यंत दुखी हैं। हम शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और इस कठिन समय में उनके साथ हैं।”
सीटीवी न्यूज के अनुसार, आग 12 बनास वे, मैक्लॉघलिन और रिमेंबरेंस रोड्स के क्षेत्र में 20 नवंबर की सुबह लगभग 2.15 बजे लगी। आग में तीन महिलाएं और एक छोटा बच्चा मारे गए। एक गर्भवती महिला ने बचने के लिए खिड़की से कूदकर जान बचाई, लेकिन उनका अजन्मा बच्चा नहीं बच सका।
ऑंटारियो के फायर मार्शल कार्यालय द्वारा आग के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारी कांस्टेबल टायलर बेल ने बताया कि चार लोग घटनास्थल पर ही मारे गए और अन्य चार लोग अस्पताल में इलाज के बाद स्थिर हैं, जबकि कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। उनमें से पांच वर्षीय बच्चा अच्छी हालत में है।
ब्रैम्पटन के मेयर पैट्रिक ब्राउन ने आरोप लगाया कि यह घर एक “अनुपस्थित मकान मालिक” का था, जिसका बेसमेंट यूनिट के नियमों का पालन करने में इतिहास रहा है।