जौनपुर, 18 जून (ए)। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने कहा कि पुलिस विभाग का सिस्टम ऐसा हो, जिसमें अपराधियों के लिए बचने का कोई रास्ता न हो और निर्दोषों को फँसने से बचाया जा सके।
श्री साहनी ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा कि भूमि संबंधी विवादों की वजह से अधिक अपराध होते हैं, इसलिए जमीन से संबंधित विवादों में भारतीय दंड संहिता की धारा 467, 468 वह 420 के अंतर्गत मुकदमा बिना क्षेत्राधिकारी या एसपी सिटी की परमिशन के थानाध्यक्ष नहीं दर्ज कर पाएंगे।
