ग्वालियर: 16 जुलाई (ए)।) मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की ग्वालियर खंडपीठ ने योग शिक्षिका के यौन उत्पीड़न के एक मामले में राज्य के लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान (एलएनआईपीई) के पूर्व कुलपति दिलीप दुरेहा को दोषी करार देते हुए 35 लाख रुपये का जुर्माना लगाया।
अदालत ने इसके साथ ही मध्यप्रदेश सरकार पर पांच लाख रुपये और विश्वविद्यालय पर एक लाख रुपये का भी जुर्माना लगाया।
न्यायमूर्ति मिलिंद रमेश फड़के की पीठ ने मंगलवार को एक आदेश में यह भी कहा कि राज्य सरकार उस अधिकारी से जुर्माने की राशि वसूले, जिसने शिकायत मिलने के बाद भी मामला दर्ज नहीं किया।
यह मामला 2019 का है, जिसमें योग शिक्षिका ने कुलपति दुरेहा के खिलाफ ग्वालियर पुलिस और संस्थान की महिला उत्पीड़न समिति के समक्ष यौन उत्पीड़न की शिकायत की थी लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई।
संस्थान की महिला उत्पीड़न समिति ने शिक्षिका की शिकायत को सही पाया लेकिन दुरेहा के खिला कोई कार्रवाई नहीं की गयी।
उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर ग्वालियर के गोला का मंदिर थाना में दुरेहा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
ग्वालियर खंडपीठ में इस मामले की लगातार सुनवाई चली और 15 जुलाई को न्यायालय की एकल पीठ ने निर्णय सुनाया।
अदालत ने तत्कालीन कुलपति दुरेहा पर टिप्पणी करते हुए कहा कि संस्थान ऐसे व्यक्ति के नियंत्रण में रहा, जो सेवा में रखे जाने योग्य नहीं था।
उच्च न्यायालय ने इस बात पर आश्चर्य जताया कि आंतरिक समिति की रिपोर्ट आने के बाद भी आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई जबकि इस प्रकरण में एक महिला की प्रतिष्ठा धूमिल हुई।
अदालत ने दुरेहा पर 35 लाख रुपये, संस्थान पर एक लाख और राज्य सरकार पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया।
अदालत ने यह भी कहा कि जुर्माना की राशि संबंधित पुलिस अधिकारी से वसूल की जाए, जिसके पास शिकायत पहुंची और उसने यौन शोषण का मामला दर्ज नहीं किया।
अदालत ने कहा कि चार सप्ताह में राशि वसूल कर पीड़ित महिला को देनी होगी।