लखनऊ: 14 अगस्त (ए)) उत्तर प्रदेश विधानसभा में मानसून सत्र के अंतिम दिन बृहस्पतिवार को ‘श्री बांके बिहारी मंदिर न्यास विधेयक, 2025’ समेत चार विधेयक पारित किये गये। इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने अनिश्चित काल के लिए सदन स्थगित करने की घोषणा की।
संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सदन के पटल पर विधेयक रखे, जिसे बहुमत के आधार पर सतीश महाना ने पारित करने की घोषणा की।