नयी दिल्ली: 19 अप्रैल (ए) उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शक्ति विहार इलाके में शनिवार तड़के चार मंजिला इमारत गिरने से चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य के मलबे में दबे होने की आशंका है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर बताया कि इमारत गिरने से करीब 22 लोग मलबे में फंस गए।