नोएडा (उप्र): 25 अगस्त (ए)) गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में सोमवार को एक मोटरसाइकिल और कार के बीच आमने-सामने की टक्कर में किशोर उम्र के चार लड़कों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
यह हादसा इकोटेक-तीन इलाके के कुलसेरा पुस्ता रोड पर हुआ। पुलिस उपयुक्त (जोन द्वितीय) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि ग्राम कुलेसरा पुस्ता के पास एक ही बाइक पर सवार होकर सुमित, लवकुश, रिहान और मोनू ठाकुर (चारों की उम्र 16 से 18 वर्ष के बीच) कहीं जा रहे थे, तभी सामने से आ रही है कार से उनकी बाइक सीधे टकरा गई।उन्होंने कहा कि इस घटना में चारों लड़के गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘कार (वैगन आर) के चालक निक्की त्यागी को गिरफ्तार करके गाड़ी को जब्त कर लिया गया है। कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।’’
प्रवक्ता ने बताया कि पीड़ितों के परिवारों की शिकायत के आधार पर इकोटेक-तीन पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।