फैक्टरी के भंडारण टैंक में विस्फोट होने से चार श्रमिकों की मौत राष्ट्रीय December 3, 2024December 3, 2024Asia News ServiceSpread the loveभरूच (गुजरात): तीन दिसंबर (ए) गुजरात के भरूच जिले के अंकलेश्वर जीआईडीसी क्षेत्र में मंगलवार दोपहर एक फैक्टरी के भंडारण टैंक में विस्फोट होने से चार श्रमिकों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।