सामूहिक दुष्कर्म मामला: पुलिस ने देशप्रिय पार्क इलाके से मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया

राष्ट्रीय
Spread the love

कोलकाता: 19 सितंबर (ए)) कोलकाता पुलिस ने शहर के देशप्रिय पार्क इलाके की एक युवती से कथित सामूहिक बलात्कार मामले के मुख्य आरोपी देबांशु बिस्वास को गिरफ्तार कर लिया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

इससे पहले, इस मामले में एक अन्य आरोपी चंदन मलिक को बर्धमान रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने कहा, ‘‘एक गुप्त सूचना के आधार पर हमने बिस्वास को देशप्रिय पार्क इलाके के पास देखा और बृहस्पतिवार रात को उसे गिरफ्तार कर लिया। उसे आज अदालत में पेश किया गया।’’अधिकारी ने बताया कि जांचकर्ता इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या इस कथित अपराध में और लोग भी शामिल थे।

पीड़िता द्वारा हरिदेवपुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद मामला दर्ज किया गया।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि चंदन मलिक, जिससे वह कुछ महीने पहले मिली थी, और उसका एक दोस्त देबांशु, इस घटना के लिए जिम्मेदार हैं।

अधिकारी ने कहा, ‘‘पीड़िता ने दावा किया कि चंदन मलिक ने खुद को दक्षिण कोलकाता की एक प्रमुख दुर्गा पूजा समिति का आयोजक बताया था। चंदन के जरिए वह बाद में बिस्वास के संपर्क में आई।’’

आरोपियों ने पांच सितंबर को उसे एक पार्टी में आमंत्रित किया और बाद में उसे रीजेंट पार्क स्थित एक फ्लैट में ले गए, जहां अपराध को अंजाम दिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि महिला ने घर लौटने पर पुलिस को घटना के बारे में सूचना दी।