बम की धमकी के बाद गुरुग्राम के होटल को खाली कराया गया, तलाशी जारी राष्ट्रीय September 13, 2022September 13, 2022Asia News ServiceSpread the loveगुरुग्राम (हरियाणा), 13 सितंबर (ए) गुरुग्राम के एक होटल में मंगलवार को बम की धमकी की सूचना पर अफरातफरी मच गई और इसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने यह जानकारी दी।