पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में हाई अलर्ट, सरकारी कर्मियों की छुट्टिया रद्द, स्कूल बंद,कई शहरों में ब्लैक आउट

राष्ट्रीय
Spread the love

चंडीगढ़/जयपुर: आठ मई (ए) भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच राष्ट्रीय राजधानी और कई राज्यों ने स्कूल बंद करने, सीमावर्ती जिलों में ब्लैकआउट करने और पुलिसकर्मियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों की छुट्टियां रद्द करने की घोषणा की है।

दिल्ली सरकार ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण बृहस्पतिवार को अपने सभी कर्मचारियों की छुट्टियां अगले आदेश तक रद्द कर दी हैं।

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के कारण पंजाब के पठानकोट और अमृतसर जिलों में बृहस्पतिवार शाम को ‘ब्लैक आउट’ कर दिया गया।

पठानकोट में तेज धमाके की आवाज सुनाई देने की खबरें सामने आई हैं और कुछ लोगों ने आशंका जताई कि यह पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी हो सकती है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है।