बरेली (उप्र): 10 दिसंबर (ए)
) उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के सेंथल में 22 साल के एक युवक की हत्या के आरोप में एक शादीशुदा जोड़े को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, यह हत्या महिला के साथ कथित अवैध संबंधो को लेकर हुई थी। पुलिस के मुताबिक, शादीशुदा महिला से मुकेश का प्रेम संबंध था। पति के सामने राज खुला तो महिला ने पाला बदल लिया। दंपती ने मुकेश की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि पांच दिसंबर की सुबह सेंथल के पास गेहूं के खेत में 22 वर्षीय मुकेश का शव मिला था। भाई ने कुछ लोगों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पोस्टमॉर्टम में भी गला दबाकर हत्या करने और हत्या से पहले पीटने की बात सामने आई थी। शक के आधार पर पड़ोसी गांव निवासी शानू व उसकी पत्नी नगमा को हिरासत में लिया गया था।