मथुरा: 31 जुलाई (ए)) उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में आपसी विवाद के बाद पत्नी को गोली मारने के बाद पति ने खुद को भी गोली मार ली। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय पति की मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल पत्नी का उपचार जारी है।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार दोपहर उस समय हुई जब टैंटीगांव निवासी सौदान सिंह (48) व उनकी पत्नी राजकुमारी (45) के बीच कई दिनों से जारी विवाद झगड़े में बदल गया और पति ने तमंचे से पत्नी के पेट में गोली मार दी।
उन्होंने बताया कि इसके बाद सिंह ने खुद को भी गोली मार ली।
अधिकारी ने बताया कि परिवार के अन्य सदस्य दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले गये लेकिन सौदान सिंह ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया जबकि राजकुमारी का इलाज जारी है।
उन्होंने बताया कि घटनास्थल का मुआयना कर साक्ष्य इकट्ठा कर लिए गए और मामले की जांच जारी है