‘मनुष्य हूं… देवता थोड़े ही हूं, गलतियां हो सकती हैं पर बदइरादे से नहीं करूंगा : प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय January 10, 2025January 10, 2025Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली: 10 जनवरी (ए) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि वह ‘देवता’ नहीं बल्कि मनुष्य हैं और गलतियां उनसे भी हो सकती हैं लेकिन कभी भी वह बदइरादे से गलती नहीं करेंगे।