जल्द ही शुरू करूंगा: फिल्म ‘‘किंग’’ की शूटिंग पर शाहरुख खान ने कहा मनोरंजन August 16, 2025August 16, 2025Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली: 16 अगस्त (ए) अभिनेता शाहरुख खान ने कहा कि वह जल्द ही अपनी अगली फिल्म ‘‘किंग’’ की शूटिंग फिर से शुरू करेंगे। फिल्म ‘‘किंग’’ की शूटिंग के दौरान खान घायल हो गए थे, इसलिए फिल्म निर्माताओं ने पिछले महीने फिल्म की शूटिंग रोक दी थी।