लखनऊ: 19 अक्टूबर (ए)
) समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 2027 में राज्य में सपा की सरकार बनने का दावा करते हुए रविवार को कहा कि उस समय दीपावली पर्व पर प्रजापति समाज से करोड़ों रुपये के दीये खरीदे जाएंगे।
सपा मुख्यालय से रविवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, पार्टी प्रमुख यादव ने दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “हमारी यही कामना है कि सच्ची दिवाली का उजाला हर घर तक पहुंचे।”
अखिलेश यादव ने कहा, “उत्तर प्रदेश के प्रजापति समाज के लिए हम संकल्प लेते हैं कि 2027 की दिवाली पर ‘पीडीए’ (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) सरकार उनके करोड़ों रुपये के दीये खरीदेगी, जिससे उनकी इतनी आमदनी हो सके कि उनके घरों में कई महीनों तक दिवाली का प्रकाश बना रहे।”भाजपा पर आरोप लगाते हुए यादव ने कहा, “भाजपा सरकार दूर के तटीय राज्यों के लोगों को यह काम देकर उत्तर प्रदेश के प्रजापति समाज का हक मार रही है।”
उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि दीया भी उत्तर प्रदेश का हो, बाती भी, तेल भी और रोशनी भी।”
यादव ने कहा, “भाजपा दीपोत्सव के ठेकों में उत्तर प्रदेश के लोगों की उपेक्षा करके ‘दीया तले अंधेरा’ करने का पाप न करे।”
उन्होंने आरोप लगाया, “भाजपा सरकार में महंगाई, बेरोजगारी और भेदभाव से आम जनता त्रस्त है। इस सरकार ने किसानों और नौजवानों का जीवन बर्बाद कर दिया है। भाजपा सरकार जाएगी, तभी लोगों के जीवन में बदलाव आएगा।”