भारत का विकास हर क्षेत्र में नजर आता है : प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय December 9, 2024December 9, 2024Asia News ServiceSpread the loveजयपुर: नौ दिसंबर (ए) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि ‘रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म’ के मंत्र का अनुसरण करते हुए भारत ने जो विकास किया है वह हर क्षेत्र में नजर आता है तथा आज दुनिया का हर ‘विशेषज्ञ व निवेशक’ भारत को लेकर उत्साहित है।