न्यूयॉर्क: आठ सितंबर (ए)) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो ने सोमवार को भारत द्वारा रूसी तेल की खरीद को “ब्लड मनी” करार दिया और कहा कि यूक्रेन संघर्ष से पहले मास्को से भारत बड़ी मात्रा में तेल नहीं खरीदता था।पिछले हफ़्ते, व्हाइट हाउस के व्यापार और विनिर्माण मामलों के वरिष्ठ सलाहकार, नवारो ने एक पोस्ट में कहा था कि “भारत द्वारा लगाए गए सबसे ऊंचे शुल्क से अमेरिकी नौकरियां खत्म हो रही हैं. भारत रूसी तेल सिर्फ मुनाफे के लिए खरीदता है/राजस्व रूसी युद्ध मशीन को पोषित करता है. यूक्रेनी/रूसी मरते हैं. अमेरिकी करदाताओं को ज्यादा खर्च करना पड़ता है. भारत सच/झूठ को बर्दाश्त नहीं कर सकता.” जब नवारो की पोस्ट में ‘एक्स’ द्वारा एक सामुदायिक नोट जोड़ा गया, तो उन्होंने एलन मस्क की आलोचना करते हुए कहा कि ‘एक्स’ के अरबपति मालिक “लोगों की पोस्ट में दुष्प्रचार को जगह दे रहे हैं. नीचे दिया गया वो घटिया नोट बस यही है. घटिया. भारत रूस से सिर्फ मुनाफा कमाने के लिए तेल खरीदता है. रूस द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण करने से पहले उसने कोई तेल नहीं खरीदा था. भारत सरकार की प्रचार मशीन तेज गति से चल रही है. यूक्रेनियों की हत्या बंद करो. अमेरिकी नौकरियां छीनना बंद करो.