कबड्डी खिलाड़ी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

राष्ट्रीय
Spread the love

लुधियाना, 31 अक्टूबर (ए)। पंजाब के लुधियाना में शुक्रवार को दिनदहाड़े कबड्डी खिलाड़ी तेजपाल सिंह (25) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। तेजपाल सिंह को पांच-छह हमलावरों ने पहले बेरहमी से पीटा और फिर सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी। स्थानीय लोगों ने गंभीर हालत में खिलाड़ी को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान तेजपाल सिंह, निवासी गिद्दड़विंडी गांव के रूप में हुई है  घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी और थाना सिटी पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। एसएसपी अंकुर गुप्ता ने बताया कि दोपहर लगभग 2:50 बजे हरि सिंह रोड पर तेजपाल और हनी ओमी के बीच झगड़ा हुआ, जिसमें तेजपाल को गोली लगी और उसकी मौत हो गई। आरोपी हनी ओमी और काला ओमी, दोनों रोमी गांव के रहने वाले हैं। उनकी तलाश में छापेमारी जारी है।” एसएसपी गुप्ता ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश थी और इससे पहले भी दो-तीन बार झगड़े हो चुके हैं।  पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को आपसी रंजिश का शक है।