अयोध्या में रामलला मंदिर के राम पथ और भक्ति पथ पर लगी पचास लाख की लाइट हुईं चोरी अयोध्या उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय August 14, 2024August 14, 2024Asia News ServiceSpread the loveअयोध्या (उप्र), 13 अगस्त (ए) अयोध्या में रामलला के मंदिर की ओर जाने वाले राम पथ और भक्ति पथ पर लगाई गई 50 लाख रुपये से अधिक कीमत की 3,800 ‘बैम्बू लाइट’ और 36 ‘गोबो प्रोजेक्टर लाइट’ चोरों ने चुरा लीं।