छत्तीसगढ़ में ‘शराब घोटाला’,: पूर्व मंत्री कांग्रेस विधायक कवासी लखमा गिरफ्तार राष्ट्रीय January 15, 2025January 15, 2025Asia News ServiceSpread the loveरायपुर,15 जनवरी (ए)।प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छत्तीसगढ़ में कथित शराब घोटाले के सिलसिले में राज्य के पूर्व आबकारी मंत्री एवं कांग्रेस विधायक कवासी लखमा को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। आधिकारियों ने यह जानकारी दी।