लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव 26 जून को; उम्मीदवारों के नाम का प्रस्ताव 25 जून तक आमंत्रित राष्ट्रीय June 13, 2024June 13, 2024Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली: 12 जून (ए) लोकसभा 26 जून को अपने नये अध्यक्ष का चुनाव करेगी। सदन के सदस्य उम्मीदवारों के समर्थन में प्रस्ताव के लिए एक दिन पहले दोपहर 12 बजे तक नोटिस दे सकते हैं। लोकसभा सचिवालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।