गुरुग्राम: पांच अगस्त (ए)) हरियाणा में गुरुग्राम के सेक्टर 77 में खाद्य एवं किराना सामान पहुंचाने वाले व्यक्ति के वेश में आए अज्ञात हमलावरों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
यह घटना सोमवार रात एसपीआर रोड स्थित पाम हिल्स सोसाइटी के सामने हुई।मृतक की पहचान निहालपुर नागलोई, दिल्ली निवासी रोहित शौकीन के रूप में हुई है. हमलावरों ने रोहित पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए.