किशोरी से दुष्कर्म का नाबालिग आरोपी पकड़ा गया

उत्तर प्रदेश बलिया
Spread the love

बलिया (उप्र): 22 अक्टूबर (ए)) बलिया के बैरिया थाना क्षेत्र में एक किशोरी को कथित तौर पर अगवा कर उससे दुष्कर्म करने के आरोपी नाबालिग को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपाधीक्षक (बैरिया) मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया कि आरोपी को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।

पुलिस के अनुसार, बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की 17 वर्षीय किशोरी 11 अक्टूबर को कोचिंग के लिए जा रही थी, तभी उसी थाना क्षेत्र के एक अन्य गांव के 16 वर्षीय किशोर ने कथित तौर पर उसका अपहरण कर लिया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि किशोरी की दादी की तहरीर पर 19 अक्टूबर को आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

कुरैशी ने बताया कि पीड़िता और आरोपी दोनों एक ही कोचिंग संस्थान में पढ़ते हैं।

पुलिस ने मंगलवार को किशोरी को बैरिया थाना क्षेत्र के देवराज ब्रह्म मोड़ से मुक्त कराया और आरोपी किशोर को हिरासत में लिया।

उन्होंने कहा, ‘‘पूछताछ के दौरान किशोरी ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसका अपहरण कर उससे दुष्कर्म किया।’’