बलिया (उप्र) आठ सितम्बर (ए)) बलिया जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी को कथित रुप से अगवा कर उसके साथ बलात्कार करने के आरोपी युवक को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार एक गांव की 15 वर्षीया किशोरी को 31 अगस्त को होरो की मठिया के निवासी रोहित गौड़ (20) ने अगवा कर लिया। इस मामले में किशोरी की मां की तहरीर पर रोहित: उसकी मां और उसके पिता के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धारा में एक सितम्बर को नामजद मुकदमा दर्ज किया गया।