लखनऊ: पांच अक्टूबर (ए)) उत्तर प्रदेश में बेटियों और महिलाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने, आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाने के साथ सुरक्षा का माहौल उपलब्ध कराने के लिये चलाये जा रहे ‘मिशन शक्ति’ अभियान के तहत ढाई हजार से ज्यादा मामले दर्ज करके करीब चार हजार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
राज्य सरकार द्वारा रविवार को यहां जारी एक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवरात्र के पहले दिन ‘मिशन शक्ति’ अभियान के पांचवें चरण की शुरुआत की थी, जो अब भी पूरे प्रदेश में जारी है। इसके परिणामस्वरूप महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था और जनसहभागिता दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि देखने को मिली।