कानपुर: 13 मई (ए)।) उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले की पुरानी ‘गल्ला मंडी’ में मंगलवार को लगी भीषण आग में 50 से अधिक दुकानें व करीब तीन दर्जन वाहन जलकर खाक हो गए और आधा दर्जन लोग झुलस गये। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) दीपक शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि पुरानी ‘गल्ला मंडी’ में संदिग्ध रूप से तारपीन के तेल की दुकान में शॉर्ट-सर्किट होने या ई रिक्शा की बैटरी में विस्फोट की वजह से भीषण आग लग गई।
उन्होंने बताया कि देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और 50 से ज्यादा दुकानें उसकी चपेट में आ गईं।
अधिकारी ने बताया कि आग की चपेट में आने से तकरीबन तीन दर्जन वाहन भी खाक हो गए।
अग्निशमन विभाग के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि आग के कारण कई रसोई गैस सिलेंडरों में विस्फोट हुए, जिससे करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से झुलस गए।
उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, लेकिन प्रारंभिक जांच में संदेह जताया गया है कि तारपीन के तेल की दुकान में शॉर्ट सर्किट या ई-रिक्शा की बैटरी में विस्फोट की वजह से आग लगी।
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आग के कारण का पता लगाने और नुकसान का आकलन करने के लिए घटना की गहन जांच करने के आदेश दिये गए हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पड़ोसियों ने अपराह्न करीब तीन बजे दुकानों से भीषण आग की लपटें और घना धुआं निकलते देखा।
उन्होंने बताया कि तेज हवा के कारण आग तेजी से आस-पास की दुकानों और अन्य ढांचों तक फैल गयी।
एक अधिकारी ने बताया कि भीषण आग की सूचना मिलने के बाद दमकलकर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया, जिन्होंने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।