एटीएम तोड़कर 25 लाख रुपये से अधिक की लूट राष्ट्रीय January 12, 2025January 12, 2025Asia News ServiceSpread the love (फोटो प्रतीक चित्र) पालघर: 12 जनवरी (ए) महाराष्ट्र के पालघर जिले में रविवार को कुछ अज्ञात लोगों ने एक राष्ट्रीयकृत बैंक के एटीएम को तोड़कर उसमें से 25 लाख रुपये से अधिक की नकदी लूट ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।