पुणे: एक नवंबर (ए)
) पुणे के कोंढवा क्षेत्र में शनिवार को एक व्यक्ति की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने दावा किया है कि यह घटना गिरोह की प्रतिद्वंद्विता से जुड़ी हो सकती है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पीड़ित की पहचान गणेश काले (35) के रूप हुई है और वह एक हत्यारोपी का भाई है।अधिकारी ने कहा, ‘‘आज दोपहर किसी काम के लिए जब काले अपने घर से बाहर निकला तभी दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए चार लोगों ने पिस्तौल से उस पर कई बार गोली चलाई। इस घटना में काले गंभीर रूप से घायल हो गया और पास के एक अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हमें महत्वपूर्ण सबूत मिले हैं और दोषियों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास जारी हैं।’’अधिकारी ने कहा, ‘‘चूंकि काले एक हत्यारोपी का भाई था इसलिए हमें शक है कि हत्या गिरोह की प्रतिद्वंद्विता से जुड़ी हो सकती है। हालांकि, फिलहाल जांच प्रारंभिक स्तर पर है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।’’