नक्सलियों ने की दो ग्रामीणों की हत्या

छत्तीसगढ़ बीजापुर
Spread the love

बीजापुर: 25 अक्टूबर (ए) छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में संदिग्ध नक्सलियों ने धारदार हथियार से दो ग्रामीणों की हत्या कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के उसूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेलाकांकेर गांव निवासी रवि कट्टम (25) और तिरुपति सोढी (38) की नक्सलियों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी है। घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। घटना के तुरंत बाद पुलिस की टीम मौके पर रवाना की गई है और मामले की जांच की जा रही है। एडिशनल एसपी चंद्रकांत गवर्ना ने बताया कि पुलिस मामले की तस्दीक कर रही है।