वाजे की एनआईए हिरासत सात अप्रैल तक बढ़ाई गयी राष्ट्रीय April 3, 2021April 3, 2021Asia News ServiceSpread the loveमुंबई, तीन अप्रैल (ए) मुंबई की एक अदालत ने उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास एक एसयूवी गाड़ी में विस्फोटक मिलने तथा कारोबारी मनसुख हिरन की मौत के मामले में निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे की एनआईए की हिरासत सात अप्रैल तक बढ़ा दी।