नयी दिल्ली: 23 दिसंबर (ए)
) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के महानिदेशक (डीजी) सदानंद वसंत दाते को उनके मूल काडर महाराष्ट्र में समय से पहले वापस भेजे जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। सोमवार को जारी एक शासकीय आदेश में यह जानकारी दी गई।
दाते को मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकवादी हमले के नायक के रूप में जाना जाता है। महाराष्ट्र की मौजूदा पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला का कार्यकाल 31 दिसंबर को समाप्त होगा जिसके मद्देनजर दाते अगले पुलिस महानिदेशक पद के प्रमुख दावेदार माने जा रहे हैं।