लग्जरी बस और एसयूवी की टक्कर में नौ लोगों की मौत राष्ट्रीय December 31, 2022December 31, 2022Asia News ServiceSpread the loveनवसारी, 31 दिसंबर (ए) गुजरात के नवसारी जिले में शनिवार तड़के एक लग्जरी बस और एसयूवी की टक्कर में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।.