पटना: 25 जनवरी (ए) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा परिवारवाद को लेकर की गई टिप्पणी के बाद राज्य में सत्तारूढ़ ‘महागठबंधन’ में दरार की अटकलों के बीच जनता दल यूनाइटेड(जदयू) के वरिष्ठ नेता के सी त्यागी ने बृहस्पविार को सफाई दी। उन्होंने कहा कि वंशवाद की राजनीति को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा की गई टिप्पणी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव को लक्षित नहीं थी।
