पटना: पांच दिसंबर (ए)
) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर ‘‘ऐतिहासिक उपलब्धि’’ हासिल की है जिसे लंदन के ‘वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में शुक्रवार को शामिल किया गया।
जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर इसकी जानकारी देते हुए पोस्ट किया, ‘‘यह बताते हुए अत्यंत हर्ष और गर्व हो रहा है कि ‘वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन’ ने माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की असाधारण उपलब्धि को रिकॉर्ड में शामिल किया है।’’