मऊ, 07 मार्च (ए)। उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के शहर कोतवाली इलाके सोनीधापा मैदान के पास में रहने वाले एक बाबा की कोरोना से मौत के बाद उनकी झोपड़ी से चार बक्सों में नोट और सिक्के भरे मिले हैं। सिटी मजिस्ट्रेट जेएन सचान और एसएचओ कोतवाली डीके श्रीवास्तव की मौजूदगी में घंटों सिक्कों और नोटों की गिनती पूरी हो सकी।
पुलिस के अनुसार, शहर कोतवाली क्षेत्र के सोनीधापा मैदान के पास रहने वाले बाबा की एक वर्ष पहले कोरोना के दौरान मौत हो गई थी। आसपास के लोगों के आग्रह पर आज उनकी झोपड़ी को खंगाला गया तो चार बक्सों में बड़ी संख्या में एक, दो, पांच रुपये के सिक्कों के अलावा दस, बीस, पचास औऱ सौ रुपयों के नोट मिले। इन्हें देखकर पुलिस और लोग हैरान रह गए।
