विवाद में एक व्यक्ति की हत्या

राष्ट्रीय
Spread the love

मलप्पुरम: 19 अक्टूबर (ए) मलप्पुरम के मंजेरी में रविवार को 35 वर्षीय व्यक्ति की घास काटने वाली मशीन से कथित तौर पर हत्या कर दी गई। यह जानकारी पुलिस ने दी।

मृतक की पहचान वंडूर के चथांगोट्टुपुरम निवासी कुंजिलक्ष्मी के बेटे प्रवीण के रूप में हुई है। मंजेरी के पास चरनकावु निवासी मोइदीनकुट्टी ने आपसी विवाद के बाद उस पर हमला किया था।पुलिस के अनुसार, यह हमला सुबह करीब 6.45 बजे चरनकावु बस स्टॉप के पास हुआ, जब प्रवीण अपनी मोटरसाइकिल से वहां पहुंचा था।

प्राथमिकी में कहा गया है कि प्रवीण मोटरसाइकिल पर बैठा था तभी आरोपी मोइदीनकुट्टी ने उस पर घास काटने वाली मशीन से हमला किया जिससे प्रवीण के चेहरे, गर्दन और सिर पर गंभीर चोटें आईं।

पुलिस ने बताया कि प्रवीण को पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने घटना के तुरंत बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

मंजेरी पुलिस ने मोइदीनकुट्टी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान उसने कथित तौर पर निजी विवाद में प्रवीण की हत्या करने की बात कबूल की।

हालांकि, पुलिस ने बताया कि हत्या के पीछे के मकसद की पुष्टि के लिए विस्तृत जांच जारी है। आरोपी को जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा।उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।