पहले चरण के 223 में से 46 उम्मीदवार करोड़पति, ‘आप’ के खड़गराज सिंह सबसे अमीर छत्तीसगढ़ रायपुर October 28, 2023October 28, 2023Asia News ServiceSpread the loveरायपुर, 28 अक्टूबर (ए) छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में चुनाव लड़ रहे 223 उम्मीदवारों में से 46 उम्मीदवार करोड़पति हैं, जिनमें आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार खड़गराज सिंह 40 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के साथ सबसे अमीर प्रत्याशी हैं।.