इस्लामाबाद: 15 सितंबर (ए)) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अरब-इस्लामी देशों की एक आपात बैठक में भाग लेने के लिए सोमवार को एक दिवसीय यात्रा पर कतर के लिए रवाना हुए।कतर में हमास पर इजराइल के हमले की संभावित एकजुट प्रतिक्रिया पर चर्चा करने के लिए यह बैठक बुलाई गई है।
यह शिखर सम्मेलन नौ सितंबर को दोहा पर इजराइल के हवाई हमलों और गाजा में मानवाधिकारों की बिगड़ती स्थिति के मद्देनजर आयोजित किया गया है। इस हमले में हमास के पांच सदस्य और कतर का एक सुरक्षा अधिकारी मारा गया था।
रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ, सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार और प्रधानमंत्री के विशेष सहायक तारिक फातमी प्रधानमंत्री शहबाज के साथ हैं। जबकि उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार पहले से ही दोहा में हैं।
यह एक सप्ताह के भीतर शहबाज की दूसरी कतर यात्रा थी।
शहबाज ने कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी से मुलाकात करने तथा दोहा में आवासीय क्षेत्रों को निशाना बनाकर किए गए हमलों के बाद एकजुटता व्यक्त करने के लिए बृहस्पतिवार को दोहा की यात्रा की थी।
दोहा शिखर सम्मेलन में इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) के सदस्य देशों के कई शीर्ष नेताओं के भाग लेने की उम्मीद है। इस बैठक का उद्देश्य इजराइल को एक कड़ा संदेश देना है।