बेंगलुरु: चार अक्टूबर (ए)) कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री के. जे. जॉर्ज के विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) को शनिवार शाम यहां राज्य लोकायुक्त के अधिकारियों ने रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ लिया।
लोकायुक्त द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, कर्नाटक पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (केपीटीसीएल) के कार्यकारी अभियंता और ऊर्जा मंत्री के ओएसडी ज्योति प्रकाश (50) तथा उनके कार चालक नवीन एम (34) को रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
यह मामला भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज किया गया।
शिकायतकर्ता, ब्यादराहल्ली निवासी अनंतराजू के एम (37) ने लोकायुक्त से संपर्क किया और बताया कि ओएसडी ने डीआर डेवलपर्स को बिजली मंजूरी के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी करने के लिए कथित तौर पर रिश्वत की मांग की थी।
बयान में कहा गया कि शुरुआती मांग एक लाख रुपये की थी लेकिन आरोपी कथित तौर पर 50,000 रुपये में मामला निपटाने के लिए सहमत हो गया और उसे रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच जारी है।