बलात्कार, हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा काट रहा कैदी पैरोल के दौरान फरार

राष्ट्रीय
Spread the love

गुरुग्राम: 29 सितंबर (ए)) नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार और उसकी हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा काट रहा एक कैदी 10 सप्ताह की पैरोल समाप्त होने के बाद जेल नहीं लौटा। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार को भोंडसी थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई और फरार कैदी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।भोंडसी थाना पुलिस को दी शिकायत में जेल सहायक अधीक्षक अमरजीत ने बताया कि रेवाड़ी के कसौला थाना के अंतर्गत वर्ष 2018 में आईपीसी की धारा 376ए, 302, 201 व 6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस केस की जांच के दौरान पुलिस ने हाथरस, उत्तर प्रदेश के रहने वाले सन्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।मामला अदालत में चला तो पुलिस द्वारा कोर्ट में पेश किए गए तथ्यों के आधार पर अदालत ने उसे आजीवन कारावास व 15 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई थी। इसके बाद से ही वह जेल में बंद था। उसे रेवाड़ी से गुरुग्राम की भोंडसी जेल में भेजा गया था।

कैदी सन्नी को 10 सप्ताह की पैरोल पर रिहा किया गया था, जिसे पिछले सप्ताह वापस जेल आना था, लेकिन वह नहीं आया और पैरोल पर जाने के बाद फरार हो गया।

भोंडसी थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।