पंजाब : धमाके के बाद पठानकोट और अमृतसर में ब्लैकआउट

राष्ट्रीय
Spread the love

चंडीगढ़: आठ मई (ए)।) भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के कारण पंजाब के पठानकोट और अमृतसर जिलों में बृहस्पतिवार शाम को ‘ब्लैक आउट’ कर दिया गया। पठान कोट में धमाकों की आवाज सुनाई दी है। इसके बाद ब्लैक आउट कर दिया गया ।

पठानकोट में तेज आवाज सुनाई देने की खबरें सामने आई हैं और कुछ लोगों ने आशंका जताई कि यह पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी हो सकती है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है।