राधाकृष्णन ने राज्यसभा के सभापति के रूप में पदभार ग्रहण किया

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली: 12 सितंबर (ए) सी. पी. राधाकृष्णन ने शुक्रवार को राज्यसभा के सभापति के रूप में पदभार ग्रहण किया। उन्होंने आज ही उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली है।राधाकृष्णन ने संसद भवन परिसर स्थित प्रेरणा स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की, जहां राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू और संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने उनका स्वागत किया। प्रेरणा स्थल पर भारत के प्रख्यात नेताओं, स्वतंत्रता सेनानियों और समाज सुधारकों की मूर्तियां स्थापित हैं।बाद में, वह राज्यसभा के सभापति के कार्यालय गए और उच्च सदन के पीठासीन अधिकारी का कार्यभार ग्रहण करने के संबंध में दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए। उपराष्ट्रपति, राज्यसभा के पदेन सभापति होते हैं। इसके अलावा, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी कर घोषणा की कि राधाकृष्णन 12 सितंबर को उपराष्ट्रपति के पद पर आसीन हो गए हैं।